कौशाम्बी-एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में कड़ाधाम थाने को मिली सफलता पुलिस ने की मुठभेड़ शातिर चोरों को किया गिरफ्तार!
5 नफर शातिर चोर गिरफ्तार, 18260 रुपए हुआ बरामद!
कौशाम्बी में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर बरकरार बनी हुई है!
कड़ाधाम इंस्पेक्टर अशोक कुमार अपने कार्यों में हमेशा सफल रहते हैं!
एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में कड़ाधाम थाने को मिली सफलता पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 14/20 धारा 379 में वांछित अभियुक्त गण तमौसी पुत्र लल्लन निवासी हरदो मजरा लखीपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर, सोनू पुत्र इस्लाम निवासी बनियापुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर, सुमित पाल पुत्र ननकू लाल, बल्लू सेख मंसूरी पुत्र नफर मोहम्मद, राहुल पुत्र नंदलाल पटेल निवासी गण सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी को पुलिस मुठभेद के पश्चात गिरफ्तार कर कब्जे से तीन आदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस एवं चोरी के 18260 रुपए नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 17/ 20 धारा 307,401 एवं बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इन शातिर चोरो को पकड़ने के दौरान पुलिस और चोरो में हुई थी मुठभेड़ जिससे कि आखिरकार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस केस कार्यवाही से इलाके के चोरों में दहशत का माहौल छाया रहा।