जनपद कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान के तहत पूरामुफ्ती पुलिस ने वसूला 45000/रू0 समन शुल्क!
आपको बतादें कि थाना पूरामुफ्ती प्रभारी बलराम सिंह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सैयदसरावां मोड़ पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाकर 45000/रू0का समन शुल्क वसूल किया।साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट व तीन सवारियों व तेज रफ्तार से फर्राटे भरने वाले चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई,चेकिंग के दौरान SSIसर्वेश कुमार सिंह,SI नंदूयादव ,SI रामसजीवन साहू, SI सुनील कुमार यादव,SI राजन प्रताप सिंह,कां0 प्रदीप कुमार कां0संदीप पाल आदि लोग मौजूद रहे।वहीं पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।