कौशाम्बी जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में गोलू बाबा का पता पूँछ रहे बाइक सवार दम्पति को बुलट सवार ने मारी जोरदार टक्कर!बाइक सवार दम्पति घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दम्पति को 108 नं0 एम्बुलेंस से चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा।
आपको बता दें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक डिग्री कालेज रसूलाबाद उर्फ कोइलहा के समीप शिवकुमार पुत्र जगदेव 45 वर्ष नरैनी रोड चौरीहनपुरवा बस्तराताल सड़क के किनारे बाइक रोककर मौजूद लोगों से गोलू बाबा का पता पूँछ रहा था, कि सामने से तेजरफ्तार से आ रही लाल रंग की बुलट UP-70-CN-5928 ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गये,तथा बाइक चालक शिवकुमार का दाहिना पैर टूट गया,आस-पास मौजूद लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी, सूचना पर 1211 में तैनात ऋषिकेश तिवारी, शुभेन्दु शुक्ला व चालक सलीम अहमद पहुंचकर घायल दम्पति को 108 नं0एम्बुलेंस से चिकित्सा हेतु अस्पताल भेज दिया।