कौशाम्बी। आखिर किसकी लापरवाही से आज फिर हुई पॉच गौवंशो की मौत, दो सप्ताह के अन्दर लगातार 08 गौवंशों की हुई मौत, मरने के बाद भी दफन के लिए पड़ी रहती है गौवंश। आला अधिकारी कोविड19 का हवाला देकर हो जाते हैं किनारे। विकास खण्ड मूरतगंज अंतर्गत गौहानी कला के गौशाला का मामला। मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो क्राइम कौशांबी.