कौशांबी R 24 के ब्यूरो चीफ एवं कई पत्रकार इंडियन न्यूज़ 20 टीम में शामिल.

कौशांबी आपको बता दें कुछ दिन पहले कुछ पत्रकार अपनी टीम से नाराज होकर इंडियन न्यूज़ 20 में शामिल हो गए.R.24 काम कर रहे थे राकेश दिवाकर ने आज कुछ अन्य पत्रकार के साथ इंडियन न्यूज़ 20 में शामिल हो गए. इंडियन न्यूज़ 20 ने उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए. उनको कौशांबी का ब्यूरो चीफ नियुक्त कर दिया और उनको अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दिए.