
मनौरी कौशाम्बी*: पूरामुफ्ती थानांतर्गत सैयद सरावां तेरहमील तिराहा पर बीती रात रोडवेज बस व मोटर साइकिल सवार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अधेड़ की इलाज को ले जाते वक्त मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक
मसूरियादीन 50 वर्ष निवासी चरवा कौशाम्बी अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी करके अपने घर चरवा जा रहा था पीछे से रोडवेज बस जो प्रयागराज से कानपुर जा रही थी ने उसे टक्कर मार दिया जिससे अधेड़ सड़क पर गिर कर तड़पने लगा अधेड़ को सिर व पैर में गंभीर चोटें आई
मौके पर PRB1211 डायल100 व पूरामुफ्ती पुलिस SSI सर्वेश कुमार ,SI प्रमेश कुमार, HC मुकेश कुमार ,संदीप यादव ,प्रदीप कुमार पहुचे ,डायल 100 की गाड़ी से घायल अधेड़ को हॉस्पिटल ले जा रहे थी रास्ते मे अधेड़ ने दम तोड़ दिया
सूचना पर परिवारी जन भी पहुचे
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है