कौशांबी में बहुत कुछ ऐसा हुआ है,जो अब नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
निजी अस्पतालों से जुड़ी
एक बड़ी और गहरी रिपोर्ट
तैयार की जा रही है।

इलाज के नाम पर क्या हुआ,
कैसे हुआ
और किसकी निगरानी में हुआ—
इन सवालों के जवाब
अब सिर्फ़ सवाल नहीं रह गए हैं।
फाइलें, रिकॉर्ड, बयान और ज़मीनी हकीकत—
सबको जोड़कर
तस्वीर को पूरा करने की कोशिश है।
जो काम खुले में नहीं दिखे,
जो प्रक्रियाएँ सामान्य नहीं थीं,
और जो सब कुछ
प्रशासन की नज़र के सामने चलता रहा—
उन पहलुओं पर
अब गंभीर पड़ताल हो रही है।
OPERATION WHITE COAT
एक खोजी रिपोर्ट श्रृंखला है,
जिसमें बातें नहीं,
तथ्य रखे जाएंगे।
कौशांबी से जुड़ी
यह रिपोर्ट
जल्द सामने आएगी।
— Mohammad Ahmad
UP Head, Satya Loktantra National Newspapers
Editor-in-Chief, Indian News 20











