चायल /कौशाम्बी
पिपरी थाना के तिल्हापुरमोड़ पर सोमवार और बृहस्पतिवार को लगने वाले बाजार में मंदिर के नाम पर गुंडा टैक्स वसूला जाता है जो पिपरी पुलिस के संज्ञान में मामला होने के बावजूद कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर गुंडा टैक्स वसूली बंद करवाने में पुलिस नाकाम हो रही है सूत्रों का कहना है कि बाजार मे दुकानदार विरोध करते हैं तो उसी दुकान न लगाने की और मारने की धमकी दी जाती है दबंग शासनादेश के बावजूद दुकानदारों से अवैध वसूली करता है गुंडा टैक्स बंद न करवा के बल्कि मंदिर के नाम पर दबंगों ने जोरों से अवैध वसूली कर रहे है । पिपरी पुलिस के साथ साथ चायल तहसील के आलाधिकारी भी कान में तेल डाल कर बैठे नजर आ रहे। गुंडा टैक्स के वसूली को बंद करवाने में प्रशासन मौन.