घटना के बाद काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची पुलिस.
मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी
कौशांबी गांव राला थाना कोखराज के मामले में पुलिस की मुस्तैदी की भी पोल खोल दी।
राला गांव में दो समुदायों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा मारपीट गाली गलौज हुआ।
देर रात दो परिवारों की लड़ाई में दो समुदाय आमने-सामने आ गए।
मुहर्रम जोकि इमाम हुसैन की मज़लूमियत और दूसरो के साथ रहने का महीना है वही एक बाप और उसके बच्चे को मारा गया।अपने बल और अव्दैय का नएजाज़ फायदा उठा कर मारा ।नाबालिग बच्चे और उसके बाप को की गई जान से मारने की कोशिश।ये मामला राला ,कोखराज जिला कौशम्बी का के सईद मोहम्मद अली का है जो अपने गांव अज़ादारी करने आते है ।कल जब सईद मोहम्मद अली मजलिस करने गए तो मुजाहिद हुसैन जोकि सपा के नेता है और मोहम्मद अली के बड़े भाई से तब्बररूक के लिए बत्तमीजी दोनों समुदाय के बीच में आपस मैं कहासुनी हो गई जब फिर मजलिस से वापस आ रहे थे रहे थे जो की महल घर के पास मुजाहिद हहुसैन के घर के सामने है वहां से वापस आ रहे थे तो मुजाहिद हुसैन के भाई आबिद हुसैन उर्फ़ सम्मु जिनके पहले भी बहुत वारदात सामने आए हैं उनके ऊपर कई संगीन आरोप है उन्होंने सईद मोहम्मद अली उर्फ़ चाँद को गाली देने लगे तभी मामला बढ़ गया और आबिद हुसैन ने सईद मोहद अली को मारना शुरू कर दिया और अपने परिवार के सारे लड़को के साथ लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया तभी सईद मोहम्मद अली का नाबालिग बेटा आ गया और आबिद हुसैन ने मौके का फायदा उठाते हुए उस बच्चे को उठा कर नाली में सर के बल फेक दिया. और ईट उठाकर उस बच्चे से सर पे मारा जिससे उस बच्चे का सर फैट और काफी खून बह गया.भतीजा फैज़ान चाचा सैयद मोहम्मद अली खूब लाठी और पैरों से मारा । जिसमे सैयद मोहम्मद अली का हाथ फैक्चर हो गया. नाबालिक पुत्र का सर फट गया.
हैरत की बात तो यह है कि झगड़ा होते ही डायल 112 को कॉल की गई, लेकिन फिर भी पुलिस नहीं पहुंची.इसके बाद मामला बढ़ता गया और परिजन मदद के लिए पुलिस को फोन करते रहे। तीन से चार बार कॉल करने के बाद पुलिस पहुंची. जब तक बीच बचाव के लिए गांव के लोग सामने आ गए.
जब हम मौके पर पुलिस पहुंची.
मौके पर सब फरार हो गए. पुलिस ने घायल सैयद मोहम्मद अली को थाने लेकर गई. हमारे संवाददाता ने कोखराज थाना प्रभारी से बात किया. उन्होंने बताया है कि दोनों तरफ घायल हैं एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है हैरत की बात यह है जिधर 5 लोगों हो और सामने 2 दर्जन से अधिक लोग हो तो दोनों तरफ कैसे घायल हो गए यह बात समझ से परे है ? अब देखना यह दिलचस्प है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है. मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी की खास खबर