*पुलिस से शिकायत करने पर घर में घुसकर पीटा*
*पुलिस ने नहीं लिया मामले को गंभीरता से*
*कौशांबी कोखराज पुलिस की लापरवाही*
कौशांबी गांव राला थाना कोखराज.
देर रात जिसमें सईद मोहम्मद अली और उनके बेटी घर वालों पर हमला कर दिया मुजाहिद हुसैन जोकि सपा के नेता है मुजाहिद हुसैन के भाई आबिद हुसैन उर्फ़ सम्मु कई संगीन आरोप हैं देर रात दो दर्जन से ज्यादा लोग को लेकर घोष कर लाठी-डंडों के साथ पैर तोड़ दिया और औरतों पर ईटा पत्थर चला दिया घर का दरवाजा तोड़ दिया.
औरतें डरी व सहमी हुई हैं। डरे भी क्यों न, घर में घुसकर जैसे जान से मारने की कोशिश की गई हो.
औरतें चीखती चिल्लाती रही और पर फोन करती रही पुलिस को
लेकिन फिर पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई. मौके पर पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची
सवाल ये उठता कब तक ऐसे ही परिवार लोग को मारते और सताते रहेंगे. इसके पिछली रात भी हमला किया गया था पुलिस ने लापरवाही की गंभीरता से नहीं लिया.
अगर गंभीरता से लिया होता तो फिर से यह दरिंदे घर में घुसकर औरतों पर ईटा पत्थर और लाठी से वार नहीं करते.
समझ में नहीं आ रहा आखिरी किसके इशारे पर हो रहा है कौन दे रहा है इनका साथ.
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*