चौकी बेरुई रक्सवरा कौशांबी पुलिस प्रशासन चौकन्ने रहते हुए कर रहे पहरेदारी। तेज तर्रार चौकी बेरूई रक्सवारा कौशांबी के इन सिपाहियों ने रात के अंधेरे में गस्त कर जनता को सुरक्षा का दिलाया एहसास।।अपने अपने क्षेत्र में : गोविंद सिंह राणा, छीतर सिंह , मोहित वर्मा, सत्येंद्र जी,पैदल गस्त करते हुए लोगों का हाल-चाल जानते हुए। गांव से लेकर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर किसी प्रकार की खलल न पडे़ इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। गांव के लोगों को सुरक्षा के लिए दिलाया भरोसा।। रिपोर्टर संजय हेला के साथ सुरेश साहू इंडियन न्यूज़ 20 कौशांबी।