कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद कई लोग इसका पूरी तरह पालन करते हुए रोड पर दिखे. ऐसे में लोग लाइन में लगकर 1 मीटर दूर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और खाने-पीने की जरूरी चीज बाजार से खरीदा.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के लोग पूरी तरह सहयोग दे रहे हैं इसकी साफ झलक तब देखने को मिली जब लोग सब्जी लेने बाजार पहुंचे एक 1 मीटर की दूरी पर गोला बना दिया गया लोग उस में खड़े होकर अपनी पारी पर जाकर सब्जी खरीदा.
देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है आप अपने देश का सहयोग करें आपके घर पर रहने से कई लोग की जान बच सकती है खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें और साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.
हाथों को धूलना ना भूलें .
इटली चाइना अमेरिका स्पेन जैसे देश से हमें सीख लेने की जरूरत है इतनी मजबूत देश होने के बावजूद कोरोनावायरस को रोकने में नाकामयाब साबित रहें और कितने लोग की जान गवा दिया.
इटली दुनियाभर में दूसरे नंबर पर मेडिकल में आता है. लेकिन वायरस के आगे 700 से ज्यादा की जान गवा दिया. अगर वह पहले वायरस को गंभीरता से लिया होता तो आज यह नौबत पर देश ना होता. हमें इन सब देशों से सीख लेने की जरूरत है खुश सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.