हर गौशाला में प्रतिदिन दर्जनों बेजुबान भूख और ठंड से तड़पते हुए प्राण त्याग रहे हैं। जिंदा गौवंशो को कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे हैं।
👉🏾 अगर सच में श्राप लगता है,, तो इन गौवंशो का श्राप किसे लगना चाहिए?? कौन है इनके श्राप का हकदार??
👉🏾 राजापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बरद्वारा की वीडियो है। संज्ञान लेना उचित हो तो सस्पेंड करें ऐसे प्रधान, व सचिव को।
