कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग, बारिश के बाद चायल में पसरी गंदगी.शो पीस बने नगर पंचायत चायल के सार्वजनिक शौचालय.
वार्ड नंबर 10 अजमत गंज में जहां-तहां फैला कचरा, बजबजाती नालियां, बदबू मारता तालाब नगर में लगे कचरे के ढेर नगर में सफाई व्यवस्था चौपट.

शौचालय की हालत काफी खस्ता है। जब से बना है शौचालय आज तक नहीं खुला. कौशांबी नगर पंचायत चायल के शौचालय बद से बदतर है.
कौशांबी चायल वार्ड नंबर 10 अजमत गंज में सफाई व्यवस्था चौपट स्थिति यह है कि यहां रहने वाले बीमार होने की कगार पर हैं। यहां पर खुलेआम फैला कचरा के अलग अलग वार्ड से निकला कचरा खुले में फेंका जा रहा है। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। इसको लेकर कई बार नगर पंचायत चायल के अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन किसी भी तरह से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। हालात खराब हो रहे हैं शौचालय की हालत भी काफी खस्ता है।

जब हमारी टीम ने इस पर सर्वे किया तो पता चला. पिछले कुछ साल से कुछ सार्वजनिक शौचालय बन कर तैयार है लेकिन अभी तक ताला तक नहीं खुला. लोग इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने अधिकारी से कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. हम सर्वजनिक शौचालय का उपयोग करने में असफल है.अब बात यह नहीं समझ में आ रहा है अगर शौचालय बनवाया गया है तो उसको उपयोग में क्यों नहीं लाया जा रहा है और जब शौचालय बनवाया गया है तो पानी की व्यवस्था क्यों नहीं कराई गई है.
नगर पंचायत चायल का शौचालय मजाक बनकर रह गया.प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रशासन नगर में बेशक हर जगह शौचालय निर्माण करवाने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगा रहा हो, लेकिन शहर में सार्वजनिक शौचालयों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर केवल शो पीस बन कर रह गए शौचालय स्वच्छता अभियान की असफलता की बानगी पेश कर रहे हैं।

शौचालय में इतनी गंदगी पसरी है लोग यहां कदम रखना भी पसंद नहीं करते।बावजूद इसके पंचायत सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते नगरवासियों में काफी रोष है लेकिन शौचालय बनने के बाद भी इसका लाभ लोगों को नही मिल रहा है। देख-रेख नहीं होने के कारण इसकी उपयोगिता नहीं के बराबर है। गंदगी से अटे इस शौचालय में लोग जाना पसंद नहीं कर रहे हैं। गंदगी और बदबू से लोग परेशान.सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा देने से कुछ नहीं होता, उसका रखरखाव, सुरक्षा, साफ-सफाई करना नगर पंचायत की जिम्मेवारी है