सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप विधायकों की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जो विधायक बैठक में मौजूद नहीं थे, उनसे फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।

आप के 40 विधायक खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये का था प्रस्ताव- सौरभ भारद्वाजआप विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए प्रत्येक विधायक को 20-20 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया था। सीबीआई और ईडी को जांच करनी चाहिए कि 40 विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा के पास 800 करोड़ रुपये कहां से आए।
राजघाट जाएंगे आम आदमी पार्टी के सभी विधायककेजरीवाल के आवास पर चल रही बैठक में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया के आवास पर सीबीआई को कुछ नहीं मिला। बैठक में 54 विधायक मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का लालच दिया गया। जो विधायक विभिन्न कारणों से बैठक में मौजूद नहीं रहे, उनसे संपर्क किया गया तो सभी ने कहा है कि वे अंतिम सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। अब सभी विधायक राजघाट जाएंगे।

62 में से सीएम समेत 52 विधायक मौजूद- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलाकर पार्टी के 62 में से 52 विधायक सीएम आवास पर प्रस्तावित बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। बैठक 11 बजे शुरू होनी थी लेकिन उसमें अब देर हो रही है।