केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे, बेटे चिराग ने tweet किया भावुक संदेश*
*चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है,
राम विलास पासवान जी के रूप में भारतीय राजनीति का एक और सूरज अस्त हो गया। यूं तो कुशल दलित राजनेता एवं बीते 29 सालों में केंद्र की हर सरकार में रहने का अनुभव (एक सरकार को छोड़कर) था इन्हें,,, प्रखर ज्ञानी व कानून के जानकार पासवान जी के निधन की सूचना से आहत हूँ, ईश्वर मृत आत्मा को शांति दे व अपने श्री चरणों मे जगह दे साथ ही शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे… राम विलास पासवान जी को सच्ची श्रद्धांजलि एवं शत शत नमन…
शीबू खान,
राष्ट्रीय महासचिव – राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (NMC)
सह संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष – साइबर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (CJA)
राष्ट्रीय समन्वयक – इंडियन कंफेडरेशन ऑफ मीडिया बॉडीज (ICOM)
राष्ट्र प्रमुख – IFSMN फाउंडर्स ब्यूरो