कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से देश में चल रहे किसानों के आंदोलन पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। साथ ही किसानों को अन्नदाता बताते हुए सपोर्ट भी किया है। इनमें अब प्रियंका चोपड़ा और सोनू सूद का नाम भी जुड़ गया है। वहीं, BJP सांसद और एक्टर सनी देओल ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि हालहि में प्रियंका चोपड़ा पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट को रीट्वट करके लिखा- हमारे किसान देश के फूड सोल्जर्स हैं। उनके भय का निराकरण करने की जरूरत है। उनकी उम्मीदों की बात करना जरूरी है। एक उन्नतिशील प्रजातंत्र होने के नाते, हमें इस संकट को बेहद जल्द खत्म करना चाहिए। प्रियंका चोपड़ा की कजिन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था- अगर आपने डिनर कर लिया है तो किसी किसान को शुक्रिया बोलिए।
वहीं, अपने चैरिटी कामों को लेकर बेहद चर्चित और लोकप्रिय कलाकार सोनू सूद ने लगातार किसानों के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। 5 दिसम्बर को सोनू ने लिखा था- किसान का दर्ज़ा मां-बाप से कम नहीं। सोनू का ये ट्वीट कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ के बीच चल रहे ट्विटर वॉर के दौरान सामने आया था। सोमवार को सोनू ने लिखा- किसान है… तो हम हैं।