मुंबई पालघर वसई ईस्ट भोइडापाड़ा नए गांव लिंक रोड पर कासिम अंडा पाव और दूध की होलसेल दुकान है जो कि दूध और अंडा पाव को दुकान दुकान सप्लाई करता है कल रात यानी कि 21/5/2021 को उसके दुकान में घुसे दो चोर और दुकान में रखी हुई अलमारी उसका लॉकर तोड़कर के 52 हजार रुपए लेकर के भागने में कामयाब हुए पर उसमें से एक पकड़ा गया र

रंगे हाथ वह अपना नाम फिलिप्स प्रकाश गायकवाड बता रहा है और वाघरालपाड़ा का रहने वाला है आज जो पैसा लेकर भागने में कामयाब हो गया है उसका नाम लंबू बता रहा है यह दोनों लगभग 3:00 बजे रात में कासिम के चाचा का लड़का दूध की गाड़ी आई और दूध उतारने के लिए गया तभी यह दोनों दुकान में घुस गए और अलमारी का लॉक तोड़कर के 52 हजार कैश लेकर के जैसे बाहर ही निकलने वाले थे तभी उसमें से लंबू भागने में कामयाब हो गया और यह पकड़ा गया काफी पूछताछ के बाद ₹10000 वापस किया और इसकी कंप्लेंट बफाना पुलिस चौकी में दर्ज करा दी गई है इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन