नहीं मिला परमिशन फिर भी थिएटर की स्टेज पर पूरी रात हो रहा डांस
युवक की मौत के बारीक पॉइंट की सच्चाई का खुलासा करने के बजाए पुलिस का ध्यान नर्तकियों का नाच देखने की ओर ज्यादा था
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मेला बाग मूरतगंज में नर्तकियों का पूरी रात नाच कोई नई बात नहीं है नर्तकियों के नाच देखने के लिए युवकों के साथ-साथ समाज के तमाम ऐसे चेहरे थिएटर के अंदर पहुंचते हैं जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती है बीते एक सप्ताह से मूरतगंज मेला मैदान में थिएटर के नाम पर नर्तकियों का पूरी रात नाच होता है जिसे सरकारी अनुमति नहीं मिली है लेकिन मनोरंजन कर अधिकारी और पुलिसिया परमिट पर एक ठेकेदार के संरक्षण में नर्तकियों का यह नाच पूरी रात होता है जहां अश्लील गाने परोस कर दर्शकों को प्रलोभित किया जाता है और इनाम की रकम की आड़ में पूरी रात दर्शकों की जेब खाली कराई जाती है अफसरों को मैनेज करने के नाम पर ठेकेदार ने बड़ी रकम वसूली है मूरतगंज मेला में बिना परमिशन के प्रतिदिन थिएटर में हो रहे नर्तकियों के नाच में लाखों रुपए का धंधा हो रहा है हालांकि स्थानीय पुलिस के जवान भी नर्तकियों का नाच देखने में पीछे नहीं है कानून सुरक्षा व्यवस्था को बालाएं ताक पर कर स्थानीय पुलिस भी आधी रात को नर्तकियों का नाच देखने के लिए उतावली दिखाई पड़ती है रविवार की रात्रि संदीपनघाट थाना क्षेत्र में युवक की मौत के पुलिसिया खुलासे में झोल ही झोल रह गया है युवक की मौत के बारीक पॉइंट की जांच कर सच्चाई का खुलासा करने के बजाए पुलिस का ध्यान नर्तकियों का नाच देखने की ओर ज्यादा दिखाई पड़ रहा था जिससे युवक की मौत के खुलासे में पुलिसिया झोल ही झोल रह गया है।