दामोदर नगर में बुधवार को खाली प्लॉट पर कूड़े के बीच चार कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल एक फटी बोरी में थे। उसमें काला कपड़ा नारियल के टुकड़े से बने जले हुए तीन दीये भी मिले। सभी हड्डियों पर सिंदूर (आलता) भी लगा था। फोरेंसिक विशेषज्ञों का दावा है कि कंकाल 10 से 15 वर्ष पुराने हैं जिसे किसी कब्रिस्तान से खोदकर निकाला गया है।
कानपुर। दामोदर नगर में बुधवार को खाली प्लॉट पर कूड़े के बीच चार कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल एक फटी बोरी में थे। उसमें काला कपड़ा, नारियल के टुकड़े से बने जले हुए तीन दीये भी मिले। सभी हड्डियों पर सिंदूर (आलता) भी लगा था।
