मामला सुबह 11am का है एक पत्रकार जब वहां पेपर दे कर निकल रहे थे वही पर बैठे ठेकेदार विजय राजपूत ने पूछा ये पेपर किसका है पत्रकार महोदय ने पूछा आप कौन तो विजय राजपूत ने अपने आप को सिचाई विभाग में तैनात सरकारी कर्मचारी बताया सूत्रों से जानकारी हुई कि ये विजय राजपूत ठेकेदार है इनका यहाँ रोज का आना जाना है और राम राज जी के खासम खास है इस लिए इनकी कृपा बनी रहेती है एक तरफ सरकार योगी जी का फरमान जारी है कि किसी भी सरकारी विभाग में दलालों के प्रेवेश वर्जित है लेकिन सिचाई विभाग में राज करने वाले रामराज के चहिते वरिष्ठ सहायक अमित कुमार और सहायक धर्मेद्र कुमार ठेकेदार विजय राजपूत पर खुल कर महेर बान है