कानपुर पूर्व मेयर बसपा प्रत्याशी सलीम अहमद ने अभी कुछ ही समय पहले बसपा छोड़ थामा था भाजपा का दामन
बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए सलीम अहमद पार्टी बदलने के साथ साथ बदल रहे हैं अपने रंग जिसका उदहारण आज थाना चमनगंज क्षेत्र डिप्टी पड़ाव शाह अपार्टमेंट में देखने को मिला
शाह अपार्टमेंट में रहने वाली गजाला ने भाजपा नेता सलीम अहमद पर लगाये गम्भीर आरोप
कहा सलीम अहमद जबरन अपार्टमेंट में कब्जा करना चाहता है और हमारी निकासी बन्द कर रहा था जिसका हमने विरोध किया था जिसके चलते साजिश के तहत भाजपा नेता सलीम अहमद ने हमारी कार की नम्बर प्लेट बदलकर हमे फंसाने का प्रयास कर रहा है
पीड़ित महिला ने बताया कि शाह अपार्टमेंट के नाम पर बिल्डर सुहैल शाह ने बैंक से कर्ज लिया था जो अब तक अदा नही हुआ जिसके चलते सुहैल शाह गैर कानूनी तरीके सलीम अहमद को अपार्टमेंट में कब्जा करा रहा है
*इस प्रकरण के सामने आने यह प्रतीत हो रहा है कि सत्ता में आने के बाद भाजपा नेता सलीम अहमद को भी सत्ता का नशा चढ़ गया है*