कौशाम्बी-
कागज में वाह हकीकत में आह, जी हां यही है ग्राम प. मंगौरा गांव का विकाश-
कागज में वाह हकीकत में आह, जी हां यही है ग्राम प. मंगौरा गांव का विकाश- न सीट न दरवाजा, आधे अधूरे पड़े शौचालय ग्रामीण आज भी खुले में शौच को जाने को मजबूर
ग्रामीणों ने नवागत डीएम का ध्यान आकृष्ट कर जिम्मेदारों पर जांच कर कार्यवाई की उठाई मांग-
करारी कौशाम्बी- विकाश खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत मंगौरा गांव में आज भी ग्रामीण लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है, सरकार के लाखों करोङो खर्च के बाद भी मंगौरा गांव के कुछ ग्रामीणों को ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने आज तक शौचालय मुहैया नही कराया! और जिन लोगों को शौचलाय मिला भी तो उनमे आज तक न सीट न दरवाजा और न प्लास्टर कराया जिससे आज भी आधा अधूरा शौचालय पड़ा है! गांव के ही महिला विमला ने बताया कि प्रधान व सेक्रेटरी की मिली भगत से शौचालय में जमकर धांधली की गई है! आज तक शौचालय का पैसा नही दिया गया प्रधान आधे अधूरे शौचालय बनाकर छोड़ दिये है जिससे आज भी लोगों का शौचालय कम्पलीट नही बन सका है ! जिससे आज भी गांव के लोग बाहर खुले में शौच को जाने को मजबूर है !
बदहाली का आंसू बहा रहा ग्राम पंचायत मंगौरा गांव-
भले ही सरकार सफाई के नाम पर अनेकों अभियान चलाकर लाखो रुपये खर्च कर रही हो पर ग्राम पंचायत मंगौरा गांव में गंदगी फैली हुई है , आज भी नालियां सटी पड़ी है जिसके चलते जलनिकासी बंद है जिससे गांव का गंदा पानी सड़कों बहता रहता है जिससे लोग गांव में संक्रमण फैलने कि आसंका जाहिर कर रहे है! अगर सरकार सफाई के पीछे इतना पैसा खर्च कर रही है तो ग्राम पंचायत मंगौरा गांव में सफाई नजर क्यों नही आ रही है व्यवस्था बड़ा सवाल है! हालांकि ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों से जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाई करने की मांग की है !
मंगौरा गांम प. का सामुदायिक शौचलाय बना मात्र शो पीस
सरकार ने ग्राम सभा की बेहतर सुविधा के लिए राज्य के प्रत्येक ग्राम सभा में एक एक सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए धन जारी कर बनवाने का फरमान जारी किया है! जो अभी बहुत से ग्राम सभा में बनकर तैयार हो गया व अभी कई ग्राम सभा में बनने का सिलसिला जारी है , इसी के उपरांत मंगौरा ग्राम सभा में भी सामुदायिक शौचालय तो बना दिया गया है किंतु सामुदायिक शौचालय मात्र सो पीस तक ही सीमित है! जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गांव के बने सामुदायिक शौचालय में ताला बंद रहता है , जिससे ग्रामीण लोग सामुदायिक शौचालय का लाभ नही ले पा रहे है और पहले की ही तरह ग्रामीण गुजर बसर कर रहे है जिससे सरकार द्वारा दिये गए सुविधाओं का भी लाभ नही ले पा रहे है! हालांकि ग्रामीणों ने नवागत डीएम से उक्त सभी समस्याओं से निजात पाये जाने व शौचालय में धांधली करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाई करने की मांग की है !