दीनी मालूमात कम्पटीशन 2021
क़ासमी वैल्फेयर सोसायटी, बीकानेर की तरफ से कराए गए दीनी मालूमात कम्पटीशन में 238 बच्चो व बच्चियों ने शिरकत की!
बीकानेर. मुफ्ती सद्दाम हुसैन क़ासमी व उनकी टीम ने एग्जाम सेंटर (संजोग हेरिटेज) में अच्छा इंतिज़ाम व बन्दोबस्त किया
क़ासमी ने ऐसे कम्पटीशन बच्चों में शौक व होसला बढ़ाने के लिए हर साल करवाए जाने की उम्मीद जाहिर की! क़ासमी ने बताया कि हर भाग लेने वाले , वाली को 200 सवाल जवाब की बुक दी गई जिसकी तैयारी के लिए उन्हे 15 दिन दिए गए चुनांचे दिनांक 5 फरवरी 2021 को एग्जाम हुआ जिसमें हर भाग लेने वाले बच्चे और बच्चीयों ने अच्छी तैयारी के साथ जवाब दिए !सोसायटी एक हफ्ते के बाद 12 फरवरी 2021 शुक्रवार को इनका परिणाम घोषित करेगी !
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन