लिंगायत महंत बसवलिंगेश्वर स्वामी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस का कहना है कि 21 साल की छात्रा ने अंतरंग वीडियो को शूट किया था और वह इसके जरिए महंत को ब्लैकमेल करना चाहती थी. पुलिस ने तीन वीडियो जब्त किए हैं, जिनका कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
बेंगलुरू. लिंगायत महंत बसवलिंगेश्वर स्वामी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस का कहना है कि 21 साल की छात्रा ने निजी वीडियो को शूट किया था और वह इसके जरिए महंत को ब्लैकमेल करना चाहती थी. इस छात्रा का नाम नीलांबिके उर्फ चंदू बताया गया है. इस केस में कन्नूर मठ के महंत मृत्युंजय स्वामी और वकील महादेवैया को छात्रा नीलांबिके के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, दोड्डाबल्लापुरा की रहने वाली इंजीनियरिंग सेकंड ईयर की छात्रा का महंत से कुछ झगड़ा और गलतफहमी थी. इसके कारण उसने वीडियो बनाए और उसकी सीडी कई लोगों को भेजी.