दर्दनाक हादसाः बच्चे को यूं खींच ले गई मौत, रोते हुए बोली मां ”उठ.
थाना कौशांबी ग्राम सोंधिया करंट लगने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत। आपको बता दें की जानकारी के अनुसार ग्राम सोंधिया में अंगद सिंह ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर मिर्चा के खेत में चारों तरफ कटीली तार में करंट दौड़ाने के कारण रामदास पासी उर्फ चौधरी पासी के पुत्र 10 वर्षीय अमित बिजली का नंगा तार लटका हुआ था।

खेलते-खेलते वह तार के सम्पर्क में आ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे छुड़ाया गया। परंतु बच्चे की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। करंट लगने से दर्दनाक मौत हो जाती है अमित की मौत हो जाने के कारण उनके परिवार में । दुख का अंबार टूट पड़ा।।।
संजय हेला वरिष्ठ पत्रकार इंडिया न्यूज़ 20 बेरूई कौशांबी.