*कौशाम्बी-*
*कब्रिस्तान की जमीन पर लेखपाल ने कर दिया पट्टा पार्थी ने उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।*
*जहा योगी सरकार का कहना है और करना भी है वृक्षारोपण वही पश्चिम शरीरा के कुछ युवकों के द्वारा हरे पेड़ काटे गए।*
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के प्रार्थी के ग्राम में अर्जी संख्या 479 रकबा जीरो पॉइंट 114 है का पट्टा सुखलाल पुत्र नत्थू सुगन देवी पत्नी सुखलाल 2007 में हुआ है जिस पर हल्का लेखपाल पश्चिम सरीरा द्वारा पैमाइश करा कर पार्थी के पूर्वजों की कब्रिस्तान वह आबादी की जमीन करीब 5 वर्ष पुराने पेड़ों के नीचे गलत ढंग से नाप कर पट्टा कर दिया है। जबकि पूर्व में कई लेखपालों द्वारा मौके की स्थिति को देखकर यह बताया गया कि कृषि योग्य भूमि नहीं है क्योंकि पेड़ों एवंआबादी व कब्रिस्तान से पूरा रकबा वंचित है स्थिति में मौके का मुआयना करवाकर किए गए पट्टे की स्थति करण किए जाना न्यायहित में आवश्यक है।पार्थी ने लिखित तौर से उपजिलाधिकारी महोदय को सूचना दी है।
*अंश मिश्रा ब्यूरोचीफ हरबात हिंदी दैनिक न्यूज़ जनपद कौशाम्बी*