औरैया जनपद मे ARTO विभाग में किस तरह गाड़ियों की इंट्री का खेल सामने आया।वही अब एक सिपाही का ऑडियो भी वायरल हुआ है कि किस तरीके से मोबाइल पर गाड़ी छोड़ने की डील हो रही है और डील न होने पर गाड़ी का चालान भी बाद में कर दिया जाता है,
जहा आडियो में दिवान जी खुलेआम मोबाइल से 40 हजार से ऊपर की डील की बात करते नज़र आ रहे है साथ ही मेडम के न मानने की बात भी कह रहा है,
वही इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने बताया कि यहां की आरटीओ साहिबा हर महीने गाड़ियों से 5000 रुपए तक कि इंट्री लेती है,
और गाड़ी पकड़े जाने पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ी जाती है,
जबकि ARTO रिहाना बानो के साथ चल रहे सिपाही ब्रजेन्द्र यादव गाड़ियों की डील करते है।
