सैनी /कौशाम्बी
थाना सैनी जनपद कौशाम्बी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 27/20 धारा 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात जिसके द्वारा वादी मुकदमा दिनेश कुमार सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बन पोकरा सिराथू, थाना सैनी जनपद कौशांबी हाल पता रेजीडेंसी हॉस्पिटल के सामने गोविंद नगर, जनपद कानपुर से धोखाधड़ी कर उनका बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल सिम कार्ड एटीएम कार्ड का नंबर धोखे से लेकर उन्हीं के बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल से पेटीएम अकाउंट बनाकर यूपीआई के माध्यम से 405000/रुपये स्थानांतरित कर लेना के सफल अनावरण हेतु आज पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक कौशांबी कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक के कुशल पयर्वेक्षण में प्रभारी साइबर सेल इंस्पेक्टर पवन त्रिवेदी व सीओ अखिलेश उपाध्याय द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुए उक्त मुकदमे का सफल अनावरण किया गया, जिसमें अनिल पुत्र फूलचंद निवासी छोटी धनी मूरतगंज, थाना कोखराज हाल पता मकान नंबर 83/ 258 जूही खुर्द थाना जूही जनपद कानपुर के नगर रूप में प्रकाश में आया है। अभियुक्त के पास से 1 अदद दो पहिया वाहन केटीएम 200 up78ga 8626. इस कार्यवाही में साइबर सेल की टीम निरीक्षक पवन त्रिवेदी, की बड़ी भूमिका रही। तथा दूसरे अभियुक्त कथित गौतम और एनिस पुत्र अशोक कुमार गौतम निवासी मकान नंबर 83 ए/26 जूही खुर्द थाना जूही जनपद कानपुर की तलाश जारी है।