थाना संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुन डी एम, एस पी, ने किया निस्तारण
कौशाम्बी। थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को सऺनदीपनघाट थाने में डी एम, एसपी, पहुंचे और थाना संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना और तमाम मामलों का मौके पर निस्तारण किया शेष मामलों को उन्होंने अधीनस्थों को सौपते हुए समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया.

फरियादियों की फरियाद सुनते डीएम, एसपी, ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार फरियादियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिया जाए उन्होंने कहा कि न्याय देने में लापरवाही और विलंब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी राजस्व से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम, एसपी,ने कहा कि पुलिस राजस्व का सहयोग लेकर जमीन संबंधित मामलों का निस्तारण करें थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी दिलीप सिंह के साथ उप निरीक्षक पुलिस के जवान चौकी इंचार्ज हर्रायपुर व मूरतग॑ज के साथ समस्त स्टाफ और राजस्व कानूनगो हल्का लेखपाल के साथ-साथ इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।