दरअसल, सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैपराजी अंजलि से लीक एमएमएस के बारे में सवाल करते दिख रहे हैं, जिस पर जवाब देते हुए अंजलि अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर देती हैं। वह कहती हैं, ‘जिनसे बराबरी नहीं हो पा रही वह बदनामी शुरू ही कर देते हैं आखिर। तो लोगों को करने दो, उन्हें जो करना है करने दो। मुझे फर्क नहीं पड़ता।’ अंजलि अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया स्टार हैं और पिछले कुछ दिनों से वह एमएमएस लीक की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दावा किया जा रहा था कि वायरल एमएमएस में जो लड़की नजर आ रही है वह अंजलि अरोड़ा ही हैं। अंजलि ने इस वायरल एमएमएस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी लेकिन अब सोशल मीडिया स्टार का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन लोगों को खरी-खोटी सुना रही हैं, जो उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
