एक रुपया रोज सेवा संस्था के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर जरूरतमंद लोगों को खाना खिला कर स्थापना दिवस मनाया गया
बीकानेर .एक रुपया रोज सेवा संस्था के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुगल रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में बच्चों और जरूरतमंद लोगों को खाना खिला कर स्थापना दिवस मनाया गया
संस्था के संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि संस्था पिछले 4 वर्षों में 25 से अधिक जनहित कार्य कर चुकी है और भविष्य में भी सतत प्रयास से जनहित कार्यों के लिए अग्रसर है । कार्यक्रम में हसन अली गौरी , शिवांगी भारद्वाज , दिनेश दिवाकर, राकेश ओझा , इकरामुद्दीन लोहार, जाकिर नागौरी, मंजूर राठौड़, महेंद्र राठौड़, रिजवान खान ,चंचल सेन, मुमताज शेख, सीमा देवी , राजन वर्मा ,गोपाल कालोड़ , गोपाल सुथार, सुखराम कुकणा महबूब दाऊदी , व अन्य संस्था सदस्य मौजूद रहे और सहयोग किया। रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन