एक बड़ी दुर्घटना होते होते टली
छप्पर में घुसी बस स्टेरिंग फेल होने से मोटरसाइकिल बस के नीचे आई बाल-बाल बचा मोटरसाइकिल चालक व सवार.

कौशांबी थाना पिपरी अंतर्गत मखऊपुर में प्रयागराज की ओर से रही आ रही मिनी बस वह उसी ओर से मोटरसाइकिल चालक भी आ रहा था अचानक मिनी बस स्टेरिंग फेल होने से दोपहिया चालक नमो मिश्रा निवासी दिया छेकवा जो झलवा की तरफ से अपने घर दिया छेकवा लौट रहे थे तभी मखऊपुर के पास पीछे से

आ रही मिनी बस की स्टेरिंग फेल हो गई वही अचानक गाड़ी बस के नीचे आ गई और दोपहिया चालक चिटक कर कुछ दूरी पर जा गिरा जिससे उसको मामूली चोटें आई और उसको तिल्हापुर मोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत ठीक बताई जा रही है वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर बस व मोटरसाइकिल को लिया अपने हिरासत में
इंडियन न्यूज़ 20 कौशांबी ब्यूरो चीफ राकेश दिवाकर