एक नजर पालघर वसई ईस्ट भोइडापाड़ा राजावली केलीचापाड़ा नहीं हो पा रहे हैं रास्ते का समाधान ना तो कोई नाली है ना तो कोई गटर वहां के रहवासियों और दुकानदारों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है जब ज्यादा बारिश होने लगती है तो लोगों के घरों में घुसने लगते हैं पानी ना तो कचरा उठाने की गाड़ी आती है उसके वजह से और ज्यादा गंदगी है इस

गंदगी से कई लोगों के घरों में बुखार और सर्दी जुखाम की शिकायतें आ रही है वहां के रहवासियों का कहना है कि आखिर कब तक हम को उठानी पड़ेगी यह गंदे पानी की परेशानियां कब होगी हमारी सुनवाई कब बनेंगे गटर नाली कब उठाए जाएंगे यहां से कचड़े इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार हुसैन