दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे। एमसीडी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के सीएम ने ‘कूड़े के पहाड़’ पर चढ़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे। एमसीडी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के सीएम ने ‘कूड़े के पहाड़’ पर चढ़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भाजपा कार्यकर्ताओं का दिल जीतने का लक्ष्य दिया और विपक्षी दलों के समर्थकों से भी आम आदमी पार्टी को एक बार एमसीडी में मौका देने की अपील की। दिल्ली के सीएम ने खुद को जादूगर बताते हुए कहा कि एक दिन वह सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिल जीत लेंगे। केजरीवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम लेते हुए कहा कि एक दिन वह भी अपनी पार्टी को गंदी और ‘आप’ को अच्छी पार्टी कहेंगे।