लापरवाह गाड़ी चालक ने एक गाय नन्दी को टक्कर मारी घायल अवस्था में छोड़कर मोके से फरार
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हुसैन
बीकानेर। वन्दे गौ मातरम् बीकानेर परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि करीब आठ बजे हमारी धर्म नगरी बीकानेर के एक मुस्लिम भाई पत्रकार सैय्यद अल्ताफ हुसैन द्वारा वन्दे गौ मातरम् बीकानेर परिवार के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सारस्वत जी को मोबाइल पर सुचित किया कि वो अपनी पत्नी को डॉक्टर से उपचार के लिए शादुल गंज स्थित डॉक्टर के घर जा रहें थे कि अचानक एक लापरवाह गाड़ी चालक ने एक गाय नन्दी को टक्कर

मारकर व गाय को वहां घायल अवस्था में छोड़कर मोके से फरार हो गया और गाय नन्दी को उस अज्ञात वाहन से इतनी तेज टक्कर लगी ढोलामारू के पास बेंक आफ बड़ौदा के सामने बुरी तरह घायल अवस्था में खुन से लहुलुहान हालात में सड़क के बीच में तड़प रही थी। पत्रकार सैय्यद अलताफ हुसैन के फोन करते ही सुचना पाकर भाई, दुर्गा सिंह जी, धर्मेन्द्र जी सारस्वत ,प्रवक्ता कर्णपाल सिंह शेरूणां और उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खारा, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, प्रहलाद जी उदासर अपनी कार्यशैली के अनुसार तुरंत मोके पर पहुंच गए और वहां देखकर बहुत दुख हुआ कि उस गाय नंन्दी का एक पेर की बुरी तरह हड्डी बहार आगई ओर लहुलुहान हो गया था और नन्दी दर्द से कराह रहा था तभी गो सेवक अनुप गहलोत,गौ शाला के अध्यक्ष गोपी किशन जी ने फोन पर सम्पर्क कर डाक्टर हरीश जी को मोके पर भेजा और दर्द को कम करने के प्रयास में डाक्टर हरीश जी ने नंन्दी को इंजेक्शन लगाया और सेवा भाव में अपनी गाड़ी लेकर पहले इंन्द्रा कालोनी के टैक्सी चालक और सेवा भाव से समर्पित व्यक्तित्व के धनी श्री गिरधारी जी तावणींया जी की गाड़ी में अभिषेक प्रजापत, डाक्टर हंशराज गुजर, अभिषेक मेघवाल,विनय छिपां, कालुराम कुकणां, और वहां मोजूद सेवा भाव में उपस्थित लोगों की मदद और सराहनीय सहयोग से महाराज गिरधारी जी तावणीयां, जी की गाड़ी द्वारा वेटेरनरी पशु चिकित्सालय लाया गया तथा वहां पर उपस्थित ड्युटी डाक्टर श्रीमान प्रतिक्षीत सानील जी,सहायक मयंक जी,व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुनम चन्द के आपातकालीन स्थिति में बहुत ही सराहनीय सेवाओं का एक ऐतिहासिक उदाहरण पेश करने के साथ बहुत बेहतर उपचार किया और कुछ ही समय में नन्दी को दर्द से राहत महसूस हुई और हमारे लिए दुखद समाचार आया कि नंन्दी का जो एक पेर दुर्घटना ग्रस्त था उसमें मेज़र फेक्चर के लिए आपरेशन भी बताया.

नन्दी का दुख दर्द और ये हालात देखकर सभी बहुत दुखी और उदास हो गए फिर हिम्मत जुटा कर नंन्दी को चारा पानी देकर वहां ड्युटी पर उपस्थित डाक्टर साहब और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया तथा वहां के सुरक्षा गार्ड को विशेष रूप से घायल हुए नंन्दी का ख्याल रखने का निवेदन किया और उनके सहयोग के लिए कालुराम कुकणां जी ने स्वयं वहीं रहकर नंन्दी को पुरी रात्रि काल में श्वानों से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए पूरी रात्रि अपनी उपस्थिति की ऐतिहासिक पहल की तथा कुकणां जी के खाने और बिस्तर की व्यवस्था की गई और उसी परिसर में उपचार के लिए भर्ती श्वानों को भुख से तड़पता हुआ देखकर दुध और रोटीयों की व्यवस्था कर सेवा कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ओर शुक्रवार सुबह 10 बजे वेटेरनरी पशु चिकित्सालय में घायल नंन्दी का एक्स-रे और ओप्रेशन सफलतापूर्वक हुआ इस सेवा कार्य में सभी सहयोगियों का आभार और अभिनन्दन।