एक अप्रैल से अडानी ग्रुप के हवाले होगा लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट, ये बदलाव होंगे खास
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का जिम्मा एक अप्रैल से अडानी ग्रुप के हाथ होगा। पिछले साल फरवरी में केंद्र सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के बाद अडानी ग्रुप को लीज पर लखनऊ एयरपोर्ट देने का लेटर ऑफ इंडेंट जारी किया था। इसी क्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अब अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक अप्रैल से एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास सिर्फ विमानों के ऑपरेशन के लिए एटीसी और नेवीगेशन की जिम्मेदारी रहेगी।