आशुलिपिक के साथ छेड़-छाड़ व अश्लील हरकत करने संबंधी शिकायत की जांच हेतु उप जिला मजिस्टेªट मेजा को किया गया नामित
अपर जिला मजिस्टेªट (नगर) के आदेश के क्रम में श्री ज्ञानचंद्र प्यून कम मेट, कार्यालय उप निदेशक, विद्युत सुरक्षा, उ0प्र0 शासन, प्रयागराज रीजन प्रयागराज द्वारा कु0 सोनम सिंह, आशुलिपिक, कार्यालय उप निदेशक, विद्युत सुरक्षा, उ0प्र0 शासन प्रयागराज रीजन प्रयागराज के साथ छेड़-छाड़ व अश्लील हरकत करने संबंधी शिकायत की जांच हेतु जिला मजिस्टेªट प्रयागराज के आदेश के अंतर्गत रेनू सिंह, उप जिला मजिस्टेªट मेजा को नामित किया गया है।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि प्रश्नत प्रकरण के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई जानकारी रखता हो, वह दिनांक 19.02.2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे के मध्य उप जिला मजिस्टेªट मेजा प्रयागराज के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बयान अंकित करा सकता है एवं साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।