प्रैस विज्ञप्ति
जीन्द पुलिस
दिनांक 21.04.2023
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड के कार्यक्रम के मद्देनजर एडीजीपी श्रीकांत जाघव व पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सतर्क एवं सजग रहकर ड्यूटी का करें निर्वहन- श्रीकांत जाघव, एडीजीपी हिसार मंडल
सुमित कुमार पुलिस अधीक्षक जीन्द के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
21-राजपत्रित अधिकारी, 38 इंस्पेक्टर सहित लगभग 3000 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संभालेंगे मोर्चा
21 अप्रैल, पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जीन्द के गांव धनौरी में सन्त श्री धन्ना भक्त की जयन्ती के उपलक्ष में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के आगमन पर जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के मध्यनजर डियुटियां लगाई गई हैं। आज एडीजीपी श्रीकांत जाघव व पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजीपी ने गावं धनौरी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि धर्मिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों से जाम की स्थिति न बने तथा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना रहे इसके लिए सतर्क एवं सजग रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें और कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
इस दौरान जीन्द पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिहं व एएसपी सिरसा दीप्ति गर्ग व अन्य राजपत्रित अधिकारी, कार्यक्रम मे लगी सभी ड्यूटीओं के प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व आज सुबह पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने धनौरी व इसके आस-पास के एरिया में लगी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था/ ड्यूटीओं का जायजा लेकर रिहर्सल की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में कहा है कि कोई भी इस कार्यक्रम की आड़ में असामाजिक/ अपराधिक गतिविधियां करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जिला भर में लगभग 23 नाके लगाए गए हैं तथा एक अतिरिक्त एसपी एवं 20 डीएसपी सहित करीब 3000 जवानों को तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए सिविल वर्दी में भी पुलिस बल की अलग से तैनाती की गई है। इसके अलावा दंगा निरोधक दस्ता, बम डिस्पोजल, टियर गैस स्क्वाड, वजरा वाहन की भी अलग से व्यवस्था की गई है।
सुमित गर्ग जींद हरियाणा रिपोर्टर