-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के व्यापारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद।
-हर समस्या का किया जाएगा निदान।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी कोविड-19 के चलते उनकी समस्याओं को साझा किया तथा उनके सुझाव सुनें और उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया ।उन्होंने कहा कि प्रयागराज को औद्योगिक क्षेत्र एवं व्यापारिक हब के रूप में विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा । उन्होने जनता के हित में मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों व उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि हम सब लोग मिलकर कोरोना की जंग में विजई होंगे।