उन्नाव ASP शशिशेखर सिंह ने बताया कि, दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन जो आरोपी है वो मूल रूप से उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां हसनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने गोंडा निवासी एक महिला को दिल्ली में नाम बदलकर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देता रहा. वहीं, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है समीर खान के नाम पर समीर बनकर फ़ेसबुक पेज पर आईडी बनाई और उससे दोस्ती कर ली, इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. आरोप है कि हसनगंज थाने में उसका सुलहनामा करवाया गया. महिला ने बताया की एक महीने पहले हसनगंज थाने में एप्लिकेशन दी तो वहां सुलहनामा करवाया गया और लड़के ने एक महीने का समय मांगा था.
हालांकि, इस मामले पर हसनगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. दरअसल, इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया की लड़का उसके सारे आईडी प्रूफ और मोबाइल फोन लेकर भाग गया है. वहीं हसनगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है.