शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह ने आज जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर, शिवाजी इंटर कॉलेज चितरागोकुलपुर, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, कालका देवी इंटर कॉलेज पुरवा तरौंहा, श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी एवं जयराम राही इंटर कॉलेज कर्वी का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों एवं सह केंद्र व्यवस्थापको से सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, डीबीआर कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र कंट्रोल रूम, परीक्षा कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, फर्नीचर, परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान शौचालय आदि व्यवस्थाओं की जानकारी की। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों पर पुलिस परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु जो शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसमें लगे अधिकारियों कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर अच्छी तरह से जानकारी दें ताकि परीक्षा के समय कोई समस्या ना हो। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में चल रही ब्रीफिंग के दौरान कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा संपन्न कराए जाने के विभिन्न प्रश्न भी किया जिसमें कक्ष निरीक्षकों ने सही उत्तर भी दिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा को संपन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम सब का दायित्व है।

निरीक्षण के दौरान अपर उप जिलाधिकारी श्री पंकज वर्मा, श्री सतीश चंद्र सहित समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक,सह केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Reporter Abhishek oberai karwi