इस कोरोनावायरस पीड़ित नौजवान को देश का सलाम जिसने कोरोनावायरस जैसी बीमारी से पीड़ित होकर भी हार नहीं मानी इस नौजवान का नाम प्रबजोत सिंह है जो स्वर्गी ऐ सी पी अनिल कोहली जिनकी मृतयु कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है उनका गनमैन है और अब प्रबजोत भी कोरोनावायरस के शिकार हो चुके है ये नौजवान फिरोजपुर जिले का अकेला ही कोरोनावायरस पीड़ित है लेकिन कोरोनावायरस और महामारी से लोगो को बचाने के लिय यह नौजवान अस्पताल में भर्ती है लेकिन अस्पताल में होने के बाद भी प्रबजोत ने हिम्मत नहीं हारी अस्पताल में ही कोरोनावायरस से लड़ते हुए प्रबजोत एक्सरसाइज और बॉडी बिल्डिंग कर रहे है ये अनोखी खबर
इंडियन न्यूज़ 20 के साथ
संवाददाता ,,जगरुप सिंह मान की रिपोर्ट फिरोजपुर, तलवंडी भाई से