जौनपुर शाहगंज के तहसीलदार के खिलाफ तीसरी बार दाखिल हुई अवमानना याचिका,
हाईकोर्ट ने फिर से आदेश के पालन का एक माह का दिया मौका,
कोर्ट ने तहसीलदार अभिषेक कुमार राय को दिया निर्देश,
कहा आदेश का पालन करें या अदालत में हाजिर हों,
कोर्ट तलब कर अवमानना का आरोप भी निर्मित करेगी,
कोर्ट ने कहा कि प्रथमदृष्टया अवमानना का केस बनता है,
इससे पहले भी दो बार दाखिल हो चुकी है अवमानना याचिका,
कोर्ट ने आदेश पालन का निर्देश देते हुए याचिका की निस्तारित,
कोर्ट ने अभिषेक कुमार राय तहसीलदार को अवमानना नोटिस जारी की है,
कोर्ट ने एक माह में जवाब भी मांगा है,
अरविन्द कुमार यादव की ओर से दाखिल है अवमानना याचिका,
खेतासराय के डोभी गाँव में तालाब पोखरी का अतिक्रमण कर दबंगो ने कराया है अवैध निर्माण,
2017 में हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर तीन माह में कार्रवाई करने का दिया था निर्देश,
आदेश का पालन न होने पर तीसरी बार दाखिल हो अवमानना याचिका,
जस्टिस सुनीत कुमार की एकल पीठ ने दिया आदेश।