इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे छात्र संघ बहाली आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता शिवबली यादव को किया फ़ोन आंदोलन की स्थिति जाना और छात्रों के हौसले बढ़ाया l

छात्र नेता शिवबली यादव ने कहा हम छात्रों को बहुत बड़ी मजबूती मिली है जो इस छात्र संघ बहाली आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने संज्ञान में लेकर हमारे और विश्वविद्यालय के छात्रों का हौसला बढ़ाने का काम किया l

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने शिवबली यादव के साथ सभी छात्र नेताओ का परिचय प्राप्त करने के साथ के बधाई दिया
इस मौक़े पर अजयसम्राट मोबस्सिर हारुन मोहम्मद ओबादा आनंद सांसद आयुष प्रियदर्शी आकाश यादव सुनील पटेल राहुल पटेल जी उपस्थित रहे