बेरूई सराय अकिल कौशांबी में इमाम हुसैन और उनके 72 वे साथियों को आंसुओं के सैलाब के साथ रुखसत किया गयाआज 29/7/2023! दिन शनिवार बेरूई सराय अकिल कौशांबी में।अकीदत मन दो ने इमाम हुसैन और कर्बला के 72 वे शहीदों की याद में।

ताजिया निकालकर इमाम हुसैन और उनके 72 वे साथियों को आंसुओं के सैलाब के रुखसत किया गया।मातमी दस्ते ने मातमदारी और नोहा खानी करते हुए अली के लाल को पुरसा दीया।

जिसमें गांव के सभी जाति वा धर्म के लोग शामिल होकर इमाम हुसैन को रुखसत किया गया।नोहा खानी मातम खानी करते हुए कर्बला में दफन कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक जिसमें: मकसूद अहमद अंसारी,मंजर अब्बास, गुलाब बाबू, मोहम्मद इरफान, हाशिम, महमूद आलम, शाहिद, नौशाद, अशरफ अली, शेर अली, चांद भाई, हनीम, घनश्याम मौर्य, कुल्लू उर्फ मुनीम जी, आदि सभी लोग जुलूस में शामिल रहे
रिपोर्टर संजय हेला इंडियन न्यूज़ 20 कौशांबी