
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हुसैन
बाड़मेर। कोविड 19, की रोकथाम के लिये।कोरोना मे हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है और पूरा देश परेशान हैं और अब 1नई बीमारी ब्लेक फंगस और उत्पन्न हो गई लोग डर रहे है कि इन बीमारियों से कब निजात मिलेगी।इन सब बीमारियों को हराने के लिये हमारे देश के जाबाज हीरोज डॉक्टर, मीडिया, पुलिस,समाजसेवी, सफाई कर्मचारी, अपने अपने जगह पर जी जान से कार्य कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा मामला देखने को मिला राजस्थान के बाड़मेर शहर में।।भामाशाह(दानवीर)परिवार श्री अमजद अली जी गौरी So/मरहूम अहमद अली जी गौरी द्वारा कोरोना काल को देखते हुए बाड़मेर शहर के सरकारी अस्पताल में 65000 रु की लागत से बनी 10 ट्रॉली इसाले सवाब(पूण्य)के लिए सप्रेम भेंट की गई। परिवार के बड़े सदस्य देश ओर समाज की फिक्र करने वाले श्री गफार जी गौरी ने बताया इस परिवार का उद्देश्य रहा है हमेशा समाज के उत्थान और बाड़मेर की जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्य की भूमिका निभाई जा सके।ये परिवार भविष्य में भी बाड़मेर और राजस्थान की जनता के लिए नेक कार्य करते रहंगे।बाड़मेर शहर नागौरी तेली समाज के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है। इस नेक कार्य के लिए बाड़मेर की जनता इस परिवार का हार्दिक अभिवादन करती है।।