*इंडियन न्यूज़ 20 जन संपर्क कार्यालय कसेंदा कौशाम्बी में शोक सभा का आयोजन किया गया*.
पत्रकार हत्या को ले शोक सभा एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन
कौशाम्बी के पत्रकार फराज को गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में इंडियन न्यूज़ 20 के पत्रकारों द्वारा जन संपर्क कार्यालय कसेंदा में शोकसभा सह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मृतक पत्रकार की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
पूरामुफ्ती कोतवाली क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। … पूरामुफ्ती के मलाक मोहिउद्दीनपुर गांव का फराज असलम एक हिंदी समाचार पत्र का प्रतिनिधि था जबकि उसके पिता मो. असलम कोटेदार हैं।
इस मौके पर *मोहम्मद अहमद* *एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20*,शिव शंकर शर्मा, अशरफ कमर ,गुड्डू , परवेज अहमद ,अज़ीज़ अहमद, गो¨वद , अरुण झा,आदि ने भाग लिया .
अब्दुल मोइड अंसारी
क्राइम चीफ ब्यूरो कौशाम्बी इंडियन न्यूज़ 20