📱आगरा- आगरा में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, 7 अप्रैल से एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, अस्थमा अटैक के चलते कोरोना मरीज की मौत, शास्त्रीपुरम निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत, आगरा जिलाधिकारी ने की मौत की पुष्टि, पहले 3 महिलाओं की कोरोना से हो चुकी मौत, कोरोना से आगरा जिले में हुई चौथी मौत।
📱मुरादाबाद- जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव की मौत, तमिलनाडु का रहने वाला था कोरोना पॉजिटिव, संभल प्रशासन ने मुरादाबाद में कराया था भर्ती, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में चल रहा था इलाज, जिले में कोरोना वायरस से अब तक 2 की मौत, मुरादाबाद जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
📱ग्रेटर नोएडा- 2 लोगों में कोरोना पॉज़िटिव मिलने का मामला, मरीज़ों के सम्पर्क में आए 61 लोग क्वॉरेंटाइन, 8 परिवारों के 27 बच्चे,16 महिलाएं क्वॉरेंटीन, सभी को ग्रेनो में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, बीटा 2 इलाके में रुके थे कोरोना पॉज़िटिव मरीज, कॉन्टेक्ट चैन के ज़रिए पुलिस ने की पहचान, कुलेसरा बेगमपुर में मिले थे 2 पॉज़िटिव मरीज़, कल ही पूरे इलाके को कर दिया गया था सील।
📱RSS से जुड़े संगठन सेवा भारती का ऐलान- कोरोना वॉरियर की मौत होने पर परिवार को देंगे 1 लाख रुपये
📱पटना समेत बिहार के कई जिलों में सुबह सवेरे बदल गया मौसम, शुरू हो गई बारिश
📱वुहान बनता जा रहा है मुंबई, कोरोना से देश में मरने वाला हर दूसरा मरीज महाराष्ट्र का
📱इंडिगो ने कहा कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से एक बार फिर उड़ान सेवा शुरू करेगी।
📱राज्यों की मदद करेंगे कौशल विकास के तहत तैयार 1.75 लाख स्वास्थ्यकर्मी, केंद्र ने भेजा ब्योरा
📱एमएसएमई के पास वेतन के लिए पैसे नहीं, गडकरी बोले, कंपनियां जल्द करें बकाया भुगतान .
📱Coronavirus: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO की फंडिंग पर लगाई रोक
📱दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, देश में अब तक कोरोना के 10363 मरीज, देश में कोरोना से 1036 मरीज ठीक हुए, देश में कोरोना से 339 लोगों की मौत, 24 घंटे में कोरोना से 179 मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत।
📱कानपुर- कानपुर में 8 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये, एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, मदरसे से निकालकर किया गया था क्वॉरेंटीन, नारायण मेडिकल कॉलेज में किये गए क्वॉरेंटीन, सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं, कानपुर में अब तक 20 कोरोना के केस मिले, कानपुर में एक्टिव 18,1 व्यक्ति हुआ ठीक, कानपुर में 1 व्यक्ति की हो चुकी है मौत।
📱बस्ती- बस्ती में 2 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, बस्ती मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं दोनों मरीज, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 पहुंची, अब तक जिले में कोरोना से 1 की हो चुकी मौत, एक रूधौली,दूसरा महाराष्ट्र निवासी है मरीज, दोनों मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं-CMO
📱बरेली- भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर उपाध्यक्ष था, महानगर उपाध्यक्ष यूनुस अहमद डंपी की हत्या, घर के बाहर गोलियों से भूनकर की गई हत्या, जमीनी विवाद में बीजेपी नेता की हत्या की, परिजनों ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर, बारादरी क्षेत्र के ऐजाज नगर गौटिया की घटना।
📱नोएडा- नोएडा में हॉटस्पाट की संख्या हुई 27, पहले के 4 हॉटस्पाट इलाके सूची से हटे, पहले के 22 हॉटस्पाट में से 4 को हटाया, 9 नए हॉटस्पाट जोड़े गए सूची में, 9 इलाकों में लगातार पॉज़िटिव मरीज़ रहे, सेक्टर 50,कुलेसरा,सेक्टर 62 हॉटस्पाट, सभी नए हॉटस्पाट इलाके 3 मई तक सील।।
📱बागपत- रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष की वारदात, दोनों पक्षों में तलवारबाजी,लाठी डंडों से हमला, दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा लोग हुए घायल, घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं, बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव की घटना।
📱ग्रेटर नोएडा- खांसने पर साथी ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती, लूडो गेम खेलते समय आई थी खांसी, खांसी आने पर युवकों में हुआ था विवाद, जारचा क्षेत्र के दयानगर गांव की घटना।
📱फिरोजाबाद- महिला की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव, सीएमओ दीक्षित ने पॉजिटिव होने की पुष्टि की, महिला के पति पहले ही कोरोना पॉजिटिव था, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हुई।
📱ग्रेटर नोएडा- अवैध रूप से मांस बेच रहा युवक गिरफ्तार, लॉकडाउन में अवैध रूप से बेच रहा था मांस, व्यक्ति के कब्जे से 60 किलो मांस बरामद, जारचा पुलिस ने छोलास गांव से किया अरेस्ट।
📱आगरा- आगरा में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, 6 नए मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 148, आगरा जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
📱GreaterNoida – खांसने पर साथी ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती, लूडो गेम खेलते समय आई थी खांसी, खांसी आने पर युवकों में हुआ था विवाद, जारचा क्षेत्र के दयानगर गांव की घटना।
📱बरेली : BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या।
📱प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज
📱नहीं चलेगी कोई स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने कहा 3 मई तक बुक 39 लाख टिकट कैंसिल, अफवाहों से बचने की सलाह।
📱बेतिया: बिहार का इकलौता जिला, जहां मरीज क्या कोरोना का संदिग्ध भी नहीं, बिना किसी सरकारी मदद के 40 प्रवासियों की हुई देखभाल ।
📱राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में दो नागरिक घायल और गोलाबारी में दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है: SHO मंजाकोट, मंज़ूर कोहली
📱Corona in Pakistan: पाकिस्तान के मौलवियों की चेतावनी, धार्मिक आयोजनों पर न लगे प्रतिबंध.
📱कोरोना: यूनेस्को ने कहा- ‘गलत सूचनाओं की महामारी’ पर अंकुश जरूरी, मीडिया को आवश्यक सेवा मानें सरकारें
📱मुंबई में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां,विनय दुबे नाम का शख्स गिरफ्तार.
📱आरोप: दवा कंपनी बायोजन के शीर्ष अधिकारियों ने ही अमेरिका में फैलाया वायरस
📱कृषि, मत्स्य पालन और दवा उद्योग को देश में 15 अप्रैल से चालू हो रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दूसरे चरण में थोड़ी छूट दिए जाने के आसार हैं।