इंडियन न्यूज़ 20 जनसंपर्क कार्यालय कौशांबी का धूम धाम उद्घाटन हुआ.इंडियन न्यूज 20 के तरफ से कौशांबी में जनसंपर्क कार्यालय खोला गया जिसके उद्घाटन मोहम्मद अहमद वाइस चेयरमैन इंडियन न्यूज़ 20 ने फीता काटकर किया.गांव व आसपास के लोगो ने सम्मान , प्यार के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

इंडियन न्यूज 20 की टीम की तरफ से वरिष्ट पत्रकार अशरफ कमर व शिव शंकर शर्मा मौजूद रहे।उद्घाटन करने के बाद वाइस चेयरमैन मोहम्मद ने जनता को संबोधित किया और लोग को विश्वास दिलाया की इंडियन न्यूज 20 उनके सुख दुख में साथ खड़ा है . इंडियन न्यूज़ 20 चैनल के साथ-साथ एक बड़ा परिवार है आप इसका हिस्सा बनिए और सब के सुख दुख में खड़े होने का काम कर रहे हैं.

संजय हेला व सुरेश सिंह को कौशांबी ऑफिस की जिम्मेदारी दी गई. जनता की आवाज बनकर चैनल में उनकी खबर चलाकर उनकी मदद करने का काम करेंगे.मौजूद रहे पुलिस प्रशासन. छोटे लाल दीवान जी, गोविंद सिंह राणा, हुकुम सिंह , मोहित वर्मा .मौजूद रहे लोग. घनश्याम मौर्य नागेंद्र मिश्रा, नितेश मिश्रा, कमलेश सरोज, निरंजन गौतम, शिव कुमार गौतम, राजाराम सरोज, शिव बाबू यादव, रामबाबू यादव, मिथिलेश मौर्या, शिव कुमार गौतम, रमेश सरोज, लालचंद हेला, मोहम्मद शेर अली, अभिषेक , आर्यन सागर, शिवम केसरवानी, शिव नरेश आदि लोग मौजूद रहे हैं.